कांग्रेस: अल्मोड़ा में विधायक बनने को एक परिवार से तीन दावेदार…. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भी दावेदार, जागेश्वर, द्वाराहाट और रानीखेत से…………….

खबर शेयर करें

Almora न्यूज़। अल्मोड़ा विधान सभा सीट पर कांग्रेस पार्टी में दावेदारों की संख्या बढ़ गई है। यहां अब एक परिवार से तीन लोगों ने विधायक बनने को टिकट मांगा है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने भी विधायक का टिकट मांगा है।

Almora कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीताम्बर पांडे के मुताबिक अल्मोड़ा विधान सभा सीट से पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक के अलावा (एक परिवार के) ब्लॉक प्रमुख हवालबाग बबिता भाकुनी, रमेश भाकुनी और अमरजीत सिंह भाकुनी ने दावेदारी की है। अल्मोड़ा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष शोभा जोशी ने भी विधायक के लिए दावेदारी की है। अल्मोड़ा में इतने अधिक दावेदार होने के बाद अब कई तरह के कयास लग रहे हैं।

14 विधान सभा में ये हैं दावेदार

आज अल्मोड़ा में एआईसीसी से नामित स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन अविनाश पान्डेय और नामित सदस्यों की टीम ने जनपद अल्मोड़ा,बागेश्वर, पिथौरागढ़,चम्पावत की 14 विधानसभाओं के सम्भावित विधायक प्रत्याशियों से बात की। उनसे उनको टिकट क्यों दिया जाय, उनकी मजबूती का क्या आधार है सहित कई जानकारी ली। इस दौरान अल्मोड़ा से 6,जागेश्वर से 1,रानीखेत से 1,सोमेश्वर से 2, द्वाराहाट से 1 ,सल्ट से 5 ,डीडीहाट से 7 ,गंगोलीहाट से 3 ,बागेश्वर से 7 ,चम्पावत से 8 ,कपकोट से 1 ,पिथौरागढ़ से 2 धारचूला से 1 उम्मीदवार ने अपनी बात चयन समिति के समक्ष रखी।स्क्रीनिंग कमेटी में चेयरमैन अविनाश पान्डेय के अलावा डा. अजय कुमार झारखंड से,सुरेश राठौर हरियाणा से,जोत सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सिंह भण्डारी सह संयोजक शामिल रहे।

इन दावेदारों के टिकट माने जा रहे तय

अल्मोड़ा में स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन अविनाश पान्डेय के सामने लोक सभा की 14 विधान सभा में कुछ विधान सभा में विधायक के लिए एक ही दावेदार का नाम आया है। ऐसे में इन दावेदारों के टिकट तय माना जा रहा है। जागेश्वर विधान सभा से विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, रानीखेत से करन माहरा, द्वाराहाट से मदन बिष्ट, कपकोट से ललित फर्स्वाण, धारचूला से हरीश धामी का टिकट तय माना जा रहा है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा,जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल, रानीखेत विधायक करन मेहरा,जिला पंचायत अध्यक्ष ऊमा बिष्ट, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी,पूर्व विधायक मनोज तिवारी,पूर्व विधायक मदन बिष्ट,पूर्व विधायक नारायण राम,पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह मेहरा,नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,राबिन मनोज भण्डारी,भूपेन्द्र भोज,पारितोष जोशी,निर्मल रावत,विजय भट्ट,धीरेन्द्र गैलाकोटी, रानीखेत जिलाध्यक्ष महेश आर्या,चम्पावत जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत,बागेश्वर जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद