अल्मोड़ा: आर्मी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय ‘सांस्कृतिक उत्सव’ शुरू

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में ‘कारगिल विजय दिवस’ विषय पर आधारित तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव शुरू हो गया है।


उद्घाटन अल्मोड़ा की 22 राजपूत बटालियन के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल नीरज मिश्रा एसएम ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। छात्रों छोलिया नृत्य की इस दौरान शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने विद्यालय में वर्ल्ड विज़न पब्लिकेशन हल्द्वानी के सहयोग से आयोजित पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए विद्यार्थियों को पुस्तकें पढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त के निर्देश- वनाग्नि की सूचना पर हो त्वरित कार्रवाई, न बरतें लापरवाही

बताया कि पुस्तकें हमारी मित्र होती हैं साथ ही यह भी कहा कि जीवन कठिनाइयों से भरा होता है और ये कठिनाइयाँ ही हमें एक अच्छे भविष्य की ओर अग्रसर करती हैं। ‘सांस्कृतिक उत्सव’ में रंगारंग कार्यक्रमों का आरम्भ करते हुए विद्यार्थियों ने नंदा राजजात यात्रा की झाँकी और शिव की महिमा प्रदर्शित करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया ।

यह भी पढ़ें 👉  नशे पर प्रहार- अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखों की चरस के साथ गिरफ्तार, इतने सालों से था फरार


‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम को व्यापक बनाते हुए विद्यार्थियों ने अल्मोड़ा की राजपूत बटालियन के जवानों के साथ आर्मी ग्राउंड में 75 की आकृति बनाते हुए योग अभ्यास किया , साथ ही 75-75 बच्चों के दो समूहों ने आर्मी कैन्ट और विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। विद्यालय परिसर में देवदार , सुरई , आँवला , गुड़हल , सदाबहार , कचनार आदि विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद