अल्मोड़ा: ड्राइविंग लाइंसेंस लेने के लिए पास करनी होगी ये परीक्षा

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) कार्यालय में जल्द टेस्टिंग ट्रैक शुरू होगा। इसके लिए तेजी से कवायद की जा रही है। अब ड्राइविंग यानि डीएल हासिल करने के लिए चालकों की इस ट्रैक पर परीक्षा होगी। उनकी ड्राइविंग परखने के बाद ही परिवहन विभाग उन्हें डीएल जारी करेगा।

कोसी स्थित आरटीओ कार्यालय में रोजाना 30 से अधिक लोग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के लिए आवेदन करते हैं। नियमों के मुताबिक लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट लेने के बाद ही इसमें सफल लोगों को डीएल जारी होता है। जिले में परिवहन विभाग के पास टेस्टिंग ट्रैक न होने से बगैर ड्राइविंग टेस्ट के ही लोगों को डीएल जारी करना मजबूरी है। ऐसे में परिवहन विभाग ने अपने कार्यालय के पास एक साल पूर्व 4.35 करोड़ रुपये से टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण शुरू किया इसका कार्य अंतिम चरण में है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही ट्रैक अस्तित्व में आएगा।
आरटीओ अल्मोड़ा डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि जल्द ही टेस्टिंग ट्रैक अस्तित्व में आएगा इसमें चालकों की कुशलता को परखा जाएगा। सफल आवेदकों को ही डीएल जारी होंगे और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद