उत्तराखंड: ऋषिकेश एम्स का हेली एंबुलेंस का टोल फ्री नंबर जारी, आप भी ले सकते हैं फायदा

खबर शेयर करें

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का टोल फ्री नंबर 18001804278 गुरुवार को जारी कर दिया गया। यह टोल फ्री नंबर चौबीस घंटे कार्य करेगा। टोल फ्री नंबर पर फोन करके इस सेवा का लाभ लिया जा सकेगा। इसके साथ ही आपात स्थिति में फंसे व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट को देखने समेत अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए वाट्सऐप नंबर 9084670331 भी जारी कर दिया गया है।

जिससे संबन्धित रोगी की डिटेल भी भेजी जा सकेगी। नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) की हेली एंबुलेंस मेडिकल सेवा बीते 29 अक्तूबर 2024 को शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: छात्रों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी

इस सेवा का लाभ राज्य के पहाड़ी जनपदों के दूर-दराज के इलाकों के ऐसे लोगों, जो किसी दुर्घटना का शिकार होने के कारण गंभीर अवस्था में हों, प्रसव न हो पाने की स्थिति में संकटग्रस्त गर्भवती महिला, ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक वाले व्यक्ति, पहाड़ी से नीचे गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल व्यक्ति, किसी जंगली जानवर या व्यक्ति द्वारा किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति, उच्च हिमालयी क्षेत्रों की विषम भौगोलिक स्थिति के कारण मौसम या अन्य कारणों से संकट में फंसे व्यक्ति और जिस किसी भी वजह से अंग भंग होने या जीवन बचाने की जद्दोजहद झेल रहे व्यक्ति को एम्स पहुंचाने के लिए इस सेवा का उपयोग किया जा सकेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद