Almora: पहाड़ में पर्यटकों के वाहन में तोड़फोड़…. हंगामा… चोरी का आरोप…. जांच शुरू
अल्मोड़ा न्यूज: नोएडा से नए साल का जश्न मनाने पहाड़ आये पर्यटकों के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। उनके वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी। यह मामला काफी चर्चा में है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम नोएडा से जागेश्वर धाम आए दो वाहनों में करीब आठ पर्यटक वापस लौट रहे थे। इस बीच बाड़ेछीना से लगभग दाे किमी दूर बाइक सवार स्थानीय लोगों से उनका विवाद हो गया।
आरोप है कि युवकों ने पर्यटकों के वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना पर नायब तहसीलदार नवीन लाल वर्मा मौके पर पहुंचे। बताया जाता है इससे पहले आरोपी फरार हो गए। इसके बाद पर्यटकों को अल्मोड़ा लाया गया। पर्यटकों का आरोप है कि उसके साथ मारपीट और सोने की चेन समेत अन्य सामग्री चुरा ली है।
नायब तहसीलदार नवीन लाल वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम वहां पहुंच गई थी। वाहनों में तोड़फोड हुई है, चोरी का भी आरोप है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद
Bahut buri baat hai isse apne Pradesh ku badnami hoti hai.