अल्मोड़ा में बदलने जा रही यातायात व्यवस्था, एसएसपी ने लिया बड़ा फैसला, 15 पुलिस कर्मी भी तैनात, ये होगा बदलाव, पढ़े खबर…..

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर में यातायात व्यवस्था बदलने जा रही है। इससे रोज सड़कों में लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी। एसएसपी पंकज भट्ट ने यातायात व्यवस्था में बदलाव को बड़े फैसले लिए हैं। 15 पुलिस कर्मियों को भी यातायात व्यवस्था के लिए अलग से तैनात कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस भी यातायात व्यवस्था को देखेगी।

ये किया जा रहा बदलाव
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि नगर की सड़कों में लगने वाले जाम की परेशानी को देखते हुए यातायात पुलिस में 15 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही एलआरसाह सड़क में सुबह 8 से 10 और दिन में 2 से 4 बजे तक बड़े वाहनों का एनटीडी से प्रवेश बंद करने की योजना बना ली गई है। उन्होंने बताया कि नगर के धारानौला में जाम की सबसे अधिक परेशानी है। इसलिये यहां पर अब पिथौरागढ़ के वाहनों के लिए कर्बला में पार्किंग जबकि लमगड़ा से आने वाले वाहनों के लिए सिकुड़ा बैंड में पार्किंग स्थल तय किया गया है। यहां से नंबर आने पर ही वाहन टैक्सी स्टैंड में आएंगे। एसएसपी ने बताया कि अगले हफ्ते से इस योजना को लागू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद