हल्द्वानी: शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक, ऐसे होगा वाहनों का आवागमन

हल्द्वानी। वाल्मीकि प्रकट दिवस की शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस ने हल्द्वानी में मंगलवार के लिए यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है। डायवर्जन प्लान दोपहर दो बजे से शोभायात्रा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान शहर में वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी। बाईपास मार्गों से वाहन आवागमन करेंगे।
शोभायात्रा के दौरान पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर व टीपी नगर से पहाड़ की ओर आने-जाने वाले छोटे-बड़े माल वाहक वाहन बाईपास मार्ग का प्रयोग करेंगे। पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बसें नरीमन तिराहे से तिकोनिया चौराहा फिर वर्कशॉप लाइन से रोडवेज स्टेशन तक आएंगी। रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली व रामपुर रोड जाने वाली बसें रोडवेज पूर्वी गेट से तिकोनिया, नरीमन तिराहा से गौलापार रोड का प्रयोग करेंगी। रोडवेज स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाइन, नैनीताल रोड होते हुए जाएंगी।।
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले, बरेली या रामपुर रोड जाने वाले वाहन नरीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड से जाएंगे। जब शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से नैनीताल बैंक तिराहा के बीच होगी।
कॉलटैक्से से डायवर्ट होकर लालठांड तिराहा होते हुए जाएंगे। शोभा यात्रा कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा के बीच होगी तब वाहनों को तिकोनिया चौराहा से सीधे नैनीताल रोड को भेजा जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद