अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा, महिला की मौत, पति घायल, उदयशंकर नृत्य अकादमी के पास की घटना, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: गुरुवार शाम नगर से सटे उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिससे वे स्कूटी समेत खाई में जा गिरे।


जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से हुगली, कोलकाता के निवासी और वर्तमान में गोपाल धारा में रहने वाले वापी मंडल उर्फ अब्दुल मलिक मंडल (45) और उनकी पत्नी रफीका बेगम (30) अपने रिश्तेदार कबीर उद्दीन, उनकी पत्नी कुलसुम बेगम और दो बच्चों के साथ गरुड़ से अल्मोड़ा घूमने आए थे। शाम को सभी फलसीमा की ओर घूमने निकले थे और अलग-अलग दोपहिया वाहनों पर सवार थे। उदयशंकर अकादमी के पास वे एक-दूसरे की तस्वीरें ले रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मध्यान्ह भोजन योजना से अंडा बाहर, पढ़े पूरी खबर

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। वापी मंडल खाई में एक चीड़ के पेड़ से टकराकर अटक गए थे, जबकि रफीका बेगम और स्कूटी खाई से नीचे सड़क पर जा गिरीं। रफीका की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेस अस्पताल पहुंचाया और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मध्यान्ह भोजन योजना से अंडा बाहर, पढ़े पूरी खबर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद