कुमाऊं में दर्दनाक हादसा, 2 की मौत 5 घायल

कुमाऊं मंडल के रामनगर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। पांच घायल हो गए।पर्यटक वीकेंड पर नैनीताल घूमने आए और गाजियाबाद के रहने वाले हैं। घायलों में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं. हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे बाजपुर मार्ग पर गडप्पू चेकपोस्ट से करीब दो किलोमीटर आगे हुआ. UP 14 GN 4349 नंबर की टाटा टियागो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चीख-पुकार मच गई. आसपास के ग्रामीण और राहगीर दौड़कर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की. कालाढूंगी पुलिस के अनुसार, सभी लोग गाजियाबाद के सिहानी क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये लोग शुक्रवार तड़के ही नैनीताल घूमने निकले थे।कार में चार बड़े लोग और दो छोटे बच्चे सवार थे.
हादसे में प्रदीप यादव (28) और राहुल (18) दोनों निवासी सिहानी, थाना नन्दग्राम, गाजियाबाद, की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद CHC कालाढूंगी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों में विवेक यादव (23), दीपांशु (निवासी नगला सुदमा, थाना बेवर, जिला मैनपुरी), ज्योति (27) पत्नी प्रदीप यादव, तीन साल छह महीने की अन्नईया उर्फ परी और डेढ़ साल की किट्टू शामिल हैं. सभी का इलाज बाजपुर के एक अस्पताल में जारी है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद


