धौलादेवी में आंगनबाड़ी वर्कर को दी गई ट्रेनिंग

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। विकासखंड धौलादेवी के बीआरसी सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सात दिवसीय सपोर्ट टू प्री प्राइमरी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड के 40 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को बाल वाटिका कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। प्रशिक्षण मे पांच आयामों , एनसीएफ 2020 व 2022 के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विकासखंड धौलादेवी के खंड शिक्षा अधिकारी पीएल टम्टा ने किया।

इस दौरान बच्चों की बाल वाटिका की 3 पुस्तिकाओं स्वास्थ्य, संवाद व सृजन अभ्यास पुस्तिकाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया गया। प्रशिक्षण से पूर्व सभी कार्यकर्ताओं का प्री टेस्ट लिया गया व समापन पर पोस्ट टेस्ट लिया गया। इसका उद्देश्य प्रशिक्षण संबंधी जानकारियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराना था। प्रशिक्षण के समापन पर बाल विकास विभाग धौलादेवी से सीडीपीओ श्रीमती गोविंदी आर्य ,श्री त्रिवेंद्र सिंह प्रधानाचार्य राइका गरुड़ाबांज,पीएल टम्टा खण्ड शिक्षा अधिकारी/उप शिक्षा अधिकारी धौलादेवी, ब्लॉक समन्वयक सपोर्ट टू प्री प्राइमरी श्री हेम चन्द्र भट्ट, दिनेश चन्द्र आर्या ने सभी कार्यकर्ताओं को बाल वाटिका को सफल बनाने का आह्वान किया। सन्दर्भदाता शकुंतला भोज, कुसुमलता, सुनीता कोहली ने प्रशिक्षण संपन्न कराया।

यह भी पढ़ें 👉  दिन में रैकी कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार चोर गिरोह
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद