दो विदेशी नागरिक मिले कोरोना संक्रमित

Sajag Pahad (सजग पहाड़), Almora
खबर शेयर करें


होटल में किया क्वारंटीन
चंपावत: नेपाल के रास्ते चीन भागने की फिराक में पड़के चार चीनी नागरिकों में दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। दोनों को एक होटल में क्वारंटीन कर दिया गया है। दोनों की यहां जिला अस्पताल में ट्रू नेट मशीन से कोरोना जांच करने के बाद पॉजिटीव आये।
चीन के जिनचांग ल्आयो (29) निवासी फुजान लैपिंग चाइना, हाइपिंग नी (29)निवासी शांतु सिटी चाइना, सुन्जेन वैंग (37) निवासी फुजान प्रोवेंस चाइना, वैंग ग्वेंग कैन (37)निवासी फुजान प्रोवेंस चाइना चीन तीन साल पूर्व मुंबई पहुंचे थे। जहां सोने की तस्करी करने के मामले में उन्हें जेल हो गई। मुंबई से जमानत से छूटने पर ये नेपाल के रास्ते चीन भागने की फिराक में थे। 25 जुलाई 2019 को वह बनबसा इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित इमीग्रेशन चेक पोस्ट ने फर्जी भारतीय वोटर आइडी कार्ड, चिप, लाइटर के साथ गिरफ्तार किया। वह नेपाल के रास्ते चीन भागने की फिराक में थे। उनके साथ एक तिब्बती नागरिक भी शामिल था। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।नैनीताल हाईकोर्ट ने जुलाई 2020 में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया, लेकिन साथ में हर माह बनबसा थाने में रिपोर्ट दर्ज करने तथा केस चलने तक भारत में ही रहने को कहा। इस पर वह जिला मुख्यालय स्थित तिवारी होटल में रहने लगे। कोरोना महामारी के चलते वह कहीं नहीं जा पाए। शुक्रवार को वह बनबसा थाने में जाने से पूर्व जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने गए थे तो ट्रूनेट जांच में सुंजेन वैंग व वैंग ग्वेंग कोरोना संक्रमित मिले।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद