कुमाऊं: ताल में डूबने से दो की मौत, यहां की है घटना

खबर शेयर करें

पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे

हल्द्वानी। नैनीताल जनपद में पर्यटक सीजन के बीच भीमताल के मूसाताल में एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है। मूसाताल में नहाने के दौरान दो पर्यटकों की डूबने से मौत हो गई। दोनों मृतक भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे। पुलिस ने शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, पठानकोट से आठ पर्यटकों का एक समूह, जिसमें चार युवक और चार युवतियां शामिल थीं, भीमताल और नैनीताल घूमने आया था। गुरुवार को यह समूह मूसाताल घूमने पहुंचा। इस दौरान दो युवक, प्रिंस यादव और साहिल, तालाब में नहाने उतरे। अचानक दोनों गहरे पानी में डूब गए। साथियों ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने तालाब से शवों को बाहर निकाला। सीओ भवाली, प्रमोद साह ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में इनको मिला बीजेपी से टिकट, कई नेताओं की उम्मीद टूटी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद