छत की रैलिंग से गिरकर दो साल की बच्ची की मौत

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। इन्द्रानगर के मोहम्मदी चौक में हुए हादसे में दो साल की मासूम आयत की छत की रैलिंग से गिरने से मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे आयत अपनी मां और 10 साल की बड़ी बहन के साथ घर पर थी। खेलते-खेलते वह घर के अंदर से रैलिंग के सहारे छत पर जाने लगी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह रैलिंग से नीचे कमरे में जा गिरी। गंभीर चोटों के कारण उसे सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) ले जाया गया। वहां आईसीयू बेड न मिल पाने के कारण उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। आयत के पिता जाहिर पेशे से पेंटर हैं, जबकि उनकी मां गृहणी है।

यह भी पढ़ें 👉  haldwani:यूथ टेस्ट सीरीज के लिए आदित्य रावत का चयन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद