अल्मोड़ा के जागेश्वर मंदिर में यूपी के बीजेपी सांसद का हंगामा,मंदिर के प्रबंधक से अभद्रता

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: यूपी के बीजेपी के एक सांसद ने यहां जागेश्वर मंदिर में हंगामा कर दिया। मंदिर समिति के प्रबंधक सहित अन्य लोगों से अभद्रता और गालीगलौज की। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मंदिर प्रबंधन कमेटी ने मामले की जानकारी डीएम अल्मोड़ा को दे दी है। इस मामले के बाद क्षेत्र के लोगों में बेहद आक्रोश है। लोगों ने बताया हंगामा करने वाला आंवला बरेली का सांसद बता रहा था।

 

मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि शनिवार शाम खुद को आंवला बरेली का सांसद बताने वाला एक व्यक्ति मंदिर में पूजा करने के लिए आया। 6 बजे मन्दिर बन्द होने के तय समय के बाद भी उस व्यक्ति के पूजा अर्चना करने की जब उनको जानकारी मिली तो वह खुद मंदिर में गए। उन्होंने सांसद से नियम के तहत पूजा अर्चना बंद करने की अपील की। इस पर सांसद उनको गाली देने लगे। अभद्रता भी उन्होंने की। आरोप लगाया कि सांसद ने मामले को लेकर काफी हंगामा किया। बाद में मामला बढ़ता देख सांसद ने माफी भी मांगी।

 

 

उन्होंने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी डीएम अल्मोड़ा को दे दी है। कल रविवार को वह लिखित शिकायत भी करेंगे। इधर इस मामले में सांसद से बात करने का प्रयास किया गया। उनसे संपर्क नही हो पाया। जबकि उपाध्यक्ष, जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति (ट्रस्ट) गोविंद गोपाल ने बताया कि मंदिर परिसर भक्ति के लिए है और परिसर में शांतिपूर्ण बने रहना , एक भक्त की आवश्यकता होती है। मंदिर परिसर में आज की घटना अत्यंत निंदनीय है। सांसद होने का दावा करने वाले व्यक्ति का ऐसा व्यवहार नहीं हो सकता है। हमें शैव धर्म से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। तांडव भगवान शिव का ही विशेषाधिकार है। भक्त को इतना विनम्र होना चाहिए कि वह उनका आशीर्वाद स्वीकार कर सके। कोई भी मंदिर के कर्मचारियों को आतंकित नहीं कर सकता।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद