आधी रात में सुशीला तिवारी अस्पताल में हंगामा, ये है वजह

खबर शेयर करें

 

रात में पहुँची पुलिस

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल में एक बार फिर चर्चा में है। यहां पर
यहां बीती रात चिकित्सकों और मरीज के तीमारदारों के बीच खूब हंगामा हुआ। मामला बढ़ता देख पुलिस बुलानी पड़ी। तब जाकर मामला शांत हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। डहरिया निवासी योगेश मौर्य अपने बीमार पिता प्रेमशंकर मौर्य को इलाज के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय लाए, आरोप है कि यहां आपातकालीन कक्ष में तैनात जूनियर डाक्टरों ने उनके पिता को नहीं देखा। उन्होंने चिकित्सकों से जब उनके पिता को जल्दी देखने को कहा तो चिकित्सक गाली-गलौच करने लगे। जिसके बाद योगेश ने अपने मोहल्ले में फोन करके पड़ोसी दीवान सिंह बिष्ट और उमेश बुधनी को मदद के लिए बुलाया। इसके तुंरत बाद वह अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने चिकित्सकों से मरीज को देखने के लिए कहा तो चिकित्सक और भडक़ गए। इसके बाद जूनियर डॉक्टर और सुरक्षाककर्मी तीनों को एक कमरे में ले गए और तीनों की की खूब पिटाई की। उनको गंभीर चोटें आयी हैं। इसके बाद तीनों चिकित्सकों के चंगुल से छूटकर अपने परिजनोंं को पूरी घटना की जानकारी दी। इस बात को लेकर एसटीएच में हंगामा हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस और कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश भी मौके पर पहुँच गए। एसपी सिटी जगदीश चंद्रा ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद