नैनीताल: बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान मामले की सुनवाई इस दिन होगी

खबर शेयर करें


नैनीताल। नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी मो. उस्मान की जमानत याचिका पर शनिवार को अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट, हल्द्वानी सुधीर कुमार तोमर की अदालत में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान पीड़िता की मां की ओर से उनके अधिवक्ता ने एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें मामले में स्वयं को पक्षकार बनाए जाने व जमानत अर्जी का विरोध करने की अनुमति मांगी गई। अदालत ने यह प्रार्थना स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 20 मई तय की है।
मो. उस्मान की ओर से अधिवक्ता मनीषा भंडारी ने जमानत याचिका की पैरवी की, जबकि पीड़िता की ओर से अधिवक्ता स्वाति परिहार और संजय त्रिपाठी न्यायालय में उपस्थित हुए। इसके अलावा सरकार की ओर से अपर जिला शासकीय अधिवक्ता हेमा सुयाल और विशेष लोक अभियोजक दीपा रानी भी मौजूद रहीं।
जमानत याचिका में मो. उस्मान ने स्वयं को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा कि जिस गैराज में दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है, वह स्थान उनका गोदाम है। घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज उनके घर में लगे कैमरों में रिकॉर्ड है, जिसकी डीवीआर पुलिस के पास मौजूद है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ये रहेगा ट्रैफिक प्लान, आप भी देखकर निकले
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद