उत्तराखंड: 177 शिक्षक हो गए बेरोजगार, ये है वजह

खबर शेयर करें

 

हल्द्वानी: राज्य में एक ओर बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी निकाली जा रही है। यह बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी उम्मीद है। वहीं राज्य के 105 डिग्री कॉलेजों में तैनात 177 (प्रात: और सांध्यकालीन गेस्ट शिक्षक) एक बार फिर बेरोजगार हो गए हैं। बताया जाता है की बुधवार को इन शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। इससे शिक्षक बेहद चिंता में हैं।

इसलिए रखा गया था शिक्षकों को

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में मची भगदगड़, दो घायल, एक हायर सेंटर रेफर

दरअसल पिछली कांग्रेस सरकार में उच्च शिक्षा में सुधार के लिए कॉलेजों में बढ़ती छात्र संख्या को देखते हुए सुबह और शाम के समय भी कक्षाएं शुरू की गईं। यह ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई। हालांकि इन कक्षाओ के संचालन के लिए 11 माह के लिए
गेस्ट टीचर को रखा गया। बाद में इन शिक्षकों को अन्य शिक्षकों के साथ ड्यूटी में लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में मची भगदगड़, दो घायल, एक हायर सेंटर रेफर

हर साल 30 जून को खत्म होता है अनुबंध

हर साल 30 जून को गेस्ट शिक्षकों का अनुबंध समाप्त हो जाता है। इसके बाद उच्च शिक्षा निदेशालय इन शिक्षकों का अनुबंध बढ़ाने को लेकर शासन को पत्र भेजता है। अनुमति मिलने के बाद दोबारा 11 माह तक इनकी सेवाएं ली जाती हैं। इस बार 30 जून को 177 गेस्ट शिक्षकों का 11 माह का अनुबंध समाप्त हो गया है। उच्च शिक्षा उप निदेशक, डॉ. एनएस बनकोटी का कहना है कि राज्य के डिग्री कॉलेजों में सेवाएं दे रहे इन गेस्ट शिक्षकों का अनुबंध बढ़ाने को लेकर शासन को पत्र भेजा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद