उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने किया उत्तरकाशी का दौरा, कही ये बात
देहरादून: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों से बात की। उनकी बातों को सुना, मौके पर अफसरों को निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम नेआपदा प्रभावित मांडो व कंकराडी गांव का दौरा किया। मांडो गांव पहुंचकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेकर आपदा प्रभावितों का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर माण्डो गांव के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने के डीएम को निर्देश दिए। इसके बाद सीएम कंकराड़ी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक सुमन के परिजनों से मुलाकात की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अफसरों से आपदा की घटना के बारे में जानकारी ली। पूर्व में आई आपदाओं में किये गये राहत व बचाव कार्यों की भी जानकारी ली।कहा कि जिन परिवारों का सुरक्षित स्थानों पर विस्थापन किया जाना है। उसमें देरी ना हो।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद