उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कही ये बात, कहा हम राज्य को बनाएंगे ऐसा……….. जागेश्वर धाम में ऐलोपैथिक अस्पताल खोलने का भी दिया आश्वासन
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम उत्तराखंड के युवा को रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाएंगे। इसके लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। उन्होंने अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम ऐलोपैथिक अस्प्ताल खोलने का आश्वासन दिया। चम्पावत जिले के अमोडी में बन रहे डिग्री कॉलेज का आज उन्होंने जायजा लिया। यहां मुख्यमंत्री का पारंपरिक संगीत के साथ कॉलेज की छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि वे राज्य की सेवा में पूरे समर्पण एवं लगन के साथ हमेशा तत्पर हैं। जिन कार्यों की घोषणा की जाएगी। उन सभी को पूरा भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा युवाओं को रोजगार देने में पर फोकस रहेगा। इसके लिए हम सभी विभागों मे खाली पड़े लगभग 24000 हजार पदों को भरने का अभियान शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि upsc तथा pcs की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। स्वरोजगार कार्यक्रमों के तहत लगभग 1 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। कहा कि उत्तराखंड के युवा को रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाएंगे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, सांसद अजय टम्टा, विधायक कैलाश गहतोड़ी, जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, डीएम विनीत तोमर, एसपी लोकेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद