उत्तराखंड: नौकरी के लिए 25 किमी की दौड़ पूरी की, इसके बाद हो गई मौत, पढ़े खबर…..

खबर शेयर करें

 

देहरादून: उत्तराखंड में वन आरक्षी के पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा के बाद शारीरिक भर्ती परीक्षा में 25 किमी दौड़ पूरी करने के बाद एक युवक की मौत हो गई। मृतक चमोली जिले के गोपेश्वर का रहने वाला था। उसकी दून अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। बताया जाता है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत सूरज प्रकाश पुत्र मसंतु लाल, निवासी गोपेश्वर, चमोली ने दौड़ पूरी की। इसके बाद उसका स्वास्थ्य खराब हो गया। जिसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुषों को चार घण्टे में 25 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी थी। वहीं, महिला वर्ग के लिए चार घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी थी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ौनी ने बताया कि सूरज ने 25 किमी दौड़ पूरी कर ली थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका, आप भी कर सकते हैं आवेदन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद