उत्तराखंड: यहां तेज बारिश के बाद तबाही, लोगों के लापता होने की सूचना,प्रशासन की टीम मौके पर……

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़: राज्य में तेज बारिश से लगातार नुकसान की खबर सामने आ रही है। अब राज्य के पिथौरागढ़ जिले में बादल फटने की सूचना है। यहां पर तेज बारिश के बाद काफी नुकसान हुआ है। कुछ लोग भी लापता बताएं जा रहे हैं। एनडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके को रवाना हो गई हैं। अभी यहां पर सड़क मार्ग भी बंद हैं। बताया जाता है कि धारचूला तहसील से 12 किमी दूर कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग से लगे जुम्मा गांव में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है।रविवार देर रात तेज बारिश से 280 मेगावाट की धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना के तपोवन स्थित प्रशासनिक भवन के पास काली नदी का पानी जमा हो गया है। नदी किनारे स्थित दो भवन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। काली नदी, कूलागाड़ और एलागाड़ ने रौद्र रूप ले लिया है। जुम्मा गांव के चामी तोक में बादल फटने से छह मकान ध्वस्त हो गए हैं। जौलजीबी मुनस्यारी मार्ग और टनकपुर तवाघाट मार्ग सहित सीमांत के सभी मार्ग बंद है। डीएम आशीष चौहान ने मामले की जानकारी लेकर टीम को मौके के लिए रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद