उत्तराखंड: डीएम ने शराब की दुकान से मैकडॉवेल की बोतल खरीदी, उसमें भी ओवर रेटिंग, चर्चा में मामला, पढ़े पूरी खबर

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य में शराब की दुकानों में शराब की ओवर रेटिंग से शराब के शौकीन परेशान हैं। कई बार वह इसकी शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती। लेकिन देहरादून के डीएम सविन बंसल इस शिकायत के9 गम्भीरता से लिया। उन्होंने शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग को लेकर बड़ा अभियान चलाया। जिसमें अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारियों ने एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की। डीएम ने खुद स्वयं ओल्ड मसूरी रोड स्थित राजपुर मार्केट की एक शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। छापेमारी के लिए उन्होंने किसी प्रकार की विशेष टीम या सुरक्षा बल का सहारा नहीं लिया। उन्होंने अपना वाहन स्वयं चलाते हुए शराब की दुकान में पहुँचे।


सामान्य खरीददार बनकर दुकान में गए। लाइन में खड़े होकर अन्य ग्राहकों की तरह शराब खरीदी। जिससे दुकानदार और स्टाफ को उनके आने की भनक नहीं लगी।
उन्होंने मैकडॉवेल की एक बोतल खरीदी, जिसकी वास्तविक कीमत 660 रुपए थी। लेकिन दुकान के सेल्समैन ने इस बोतल के लिए उनसे 680 रुपए वसूले। जो स्पष्ट रूप से ओवर रेटिंग का मामला था। जिलाधिकारी ने इस अनियमितता को गंभीरता से लिया। इसके बाद उन्होंने दुकान की जांच की। इससे हड़कंप मच गया। फिलहाल मामले में कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में मची भगदगड़, दो घायल, एक हायर सेंटर रेफर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद