उत्तराखंड फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट :आउटसोर्स कर्मचारी हिरासत में लिया

खबर शेयर करें

 

पुलिस ने कर्मचारी से की पूछताछ, सूचना पर मंत्री ने मारा छापा

ऋषिकेश: यहां फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट की सूचना पर एक आउटसोर्स कर्मचारी हिरासत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ भी की। यह कार्रवाई पुलिस न कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की ढालवाला चेकपोस्ट पर छापेमारी के बाद की।

शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ढालवाला स्थित स्वास्थ्य विभाग के कैंप में पहुंचे। यहां पर छापामारी की।उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और एंटीजन रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट देखी।

ये बताया मंत्री को
इस दौरान मौके पर मौजूद हरियाणा के चार युवकों ने मंत्री को बताया कि यहां चेकपोस्ट पर मात्र एक घंटे में ही उन्हें आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाकर सौंप दी है। मंत्री ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके से पुलिस ने एक आउटसोर्स कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मंत्री ने कहा कि फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाने वालों की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद ढालवाला चेकपोस्ट पर छापेमारी की गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद