उत्तराखंड: लोक कलाकारों की हुई जीत, ऑडिशन स्थगित(वीडियो)

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा में प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद संयुक्त निदेशक केएस चौहान ने दी जानकारी

अल्मोड़ा: सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से 21 सितंबर से कराए जा रहे ऑडिशन का विरोध कर रहे लोक कलाकारों की जीत हुई है। अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को उदय शंकर नृत्य अकादमी में तालाबंदी कर विरोध करने वाले कलाकारों की मांग अफसरों ने मान ली। फ़िलहाल ऑडिशन स्थगित कर दिए हैं।
दरअसल अल्मोड़ा में कुमाऊं जिले के कलाकारों के लिए मंगलवार 21 सितंबर से उदय शंकर नृत्य अकादमी में ऑडिशन होने थे। इसके लिए सूचना विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक केएस चौहान भी अल्मोड़ा पहुंच गए। लेकिन मंगलवार सुबह कलाकार उदय शंकर अकादमी पहुँच गए। यहां ऑडिशन शुरू होने से पहले उन्होंने तालाबंदी कर दी। मुख्य गेट के सामने धरने में बैठ गए। यहां पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक, मनोज बिष्ट भी कलाकारों को समर्थन देने पहुँचे। यहां पर कलाकारों ने कहा कि वह किसी भी हाल में ऑडिशन नहीं होने देंगे। बाद में सर्किट हाउस में जल संस्थान विभाग की बैठक लेने पहुँचे प्रभारी मंत्री विशन सिंह चुफाल ने इस मामले में संयुक्त निदेशक केएस चौहान को सर्किट हाउस में बुलाया। उनसे जानकारी लेने के बाद ऑडिशन स्थगित करने के निर्देश दिए। इसके बाद संयुक्त निदेशक ने देहरादून में बात कर अग्रिम आदेश तक ऑडिशन स्थगित करने की जानकारी कलाकारों को दी। इस मौके पर लोक कलाकार गोकुल सिंह बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, आशीर्वाद गोस्वामी, गोपाल सिंह चम्याल, देवेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  युवक को दिया ऑनलाइन कमाई का झांसा, फिर ठग लिए लाखों रूपये
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद