उत्तराखंड….. चार साल बाद होने जा रही वन विभाग की परीक्षा, शुरू की कवायद
देहरादून: राज्य में चार साल बाद वन विभाग में वन आरक्षी के 1218 पदों के चयन के लिए शारिरिक दक्षता परीक्षा होने जा रही है। इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। वन विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण आदि की तैयारी पूरी कर ली है। 2017 में वन आरक्षी पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी। हाल ही में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से इन पदों पर लिखित परीक्षा के परिणाम जारी किए गए। जिसमें दो हजार से अधिक अभ्यर्थी चयनित किये गए हैं।
मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन एवं कार्मिक प्रबंधन मनोज चंद्रन की ओर से मुख्य वन संरक्षक वानिकी प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी व वन संरक्षक पश्चिमी हल्द्वानी के अलावा डीएफओ देहरादून व मसूरी को पत्र भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि आयोग द्वारा तीन दिन हल्द्वानी व चार दिन देहरादून में शारिरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जानी है। जिसके लिए सुविधाएं जुटा ली जाएं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद