उत्तराखंड: लड़की से की छेड़छाड़, पुलिस कर्मी सस्पेंड, मुकदमा भी दर्ज……..ये है पूरा मामला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: यहां एक पुलिस कर्मी ने नाबालिग के साथ छेड़ाखानी कर दी। उसके परिजनों ने पुलिस कर्मी को रंगे हाथ पकड़ दिया। इसके बाद पुलिस कर्मी की धुनाई कर दी। मामले में पुलिस ने भी पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार सरस्वती इन्क्लेव बिठौरिया निवासी एचसीपी मदन सिंह परिहार (58) पास एक दुकान में दूध लेने गया। आरोप है कि इस बीच वह दुकान में घुस गया। अंदर बैठी नाबालिग लड़की से अश्लील हरकत करने लग गया। आरोपी पूर्व में भी इस तरह की हरकत कर चुका था, रविवार को परिजनों द्वारा इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई ताकि इसे सबूत के साथ पकड़ा जा सके। लिहाजा परिजनों ने रविवार को इसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद आरोपी की जमकर धुनाई की। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। एसएसपी ने आरोपी एचसीपी को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: छात्र नेता मुफ्त में मांग रहे थे पटाखे, व्यापारियों ने सिखाया सबक, ये है मामला
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद