उत्तराखंड: मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मिली और फिर ऐसे पकड़ा गया सरकारी बाबू, जेल भेजा
ये खबर राज्य के कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले से है। यहां पर एक साल पहले पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे से नौकरी में आए खेल विभाग का कनिष्ठ सहायक स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ एक स्थानीय युवक भी पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
सीओ अजय लाल साह ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार युवकों को रोका गया। बाइक चला रहे 22 वर्षीय संदीप बिष्ट पुत्र स्व. गोविंद सिंह बिष्ट ने बताया कि वह नत्थूवाला, देहरादून का रहने वाला है और खेल विभाग में कनिष्ठ सहायक है। उसकी नियुक्ति हुए एक वर्ष हुआ है और पिता की मृत्यु के बाद नौकरी मिली थी। जबकि दूसरा युवक 22 वर्षीय सुभाष कनौली पुत्र प्रताप सिंह निवासी कठायतबाड़ा बागेश्वर का रहने वाला है। दोनों के पास क्रमशः 01.94 और 2.31 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर अल्मोड़ा जेल भेज दिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद