उत्तराखंड: अल्मोड़ा में कल्लू मामा ने सरकारी स्कूल की छात्राओं को बताया, कैसे करते हैं एक्टिंग……….
अभिनेता सौरभ शुक्ला ने दी छात्राओं को अभिनय की जानकारी……
अल्मोड़ा: फ़िल्म सत्या में कल्लू मामा का रोल करने वाले अभिनेता और निर्देशक सौरभ शुक्ला इन दिनों अल्मोडा में हैं। यहां डायट परिसर में उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस दौरान समय निकाल कर उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को अभिनय की जानकारी दी।
डीएम वन्दना सिंह के निर्देश में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वाली बालिकाओं की करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि जाने-माने अभिनेता सौरभ शुक्ला रहे। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं को अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने के टिप्स दिए। इस अवसर पर जीजीआईसी एनटीडी, जीजीआईसी अल्मोड़ा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जयती, किशोरी बालिका गृह बख़ एवं भातखंडे की छात्राओं ने भाग लिया।
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अनिल चौधरी, सर्वेश साह, संदीप कराले ने भी बालिकाओं को भी टिप्स दिए। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी पितांबर प्रसाद, महिला कल्याण अधिकारी आफरीन वन स्टॉप सेंटर से केंद्र की इंचार्ज प्रमिला साह,राजकुमार,पीसी जोशी,निर्मल कुमार अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सौरभ शुक्ला भारतीय फिल्म अभिनेता, थियेटर कलाकार, टेलीविजन एक्टर, निर्देशक और स्क्रीनराइटर हैं। वे सत्या, बर्फी, जॉली एलएलबी, किक और पीके जैसी फिल्मों में निभाए गए अपने अभिनय की वजह से जाने जाते हैं। उन्हें ब्लैक कॉमेडी करना ज्यादा पसंद है। 2014 में उन्हें फिल्म जॉली एलएलबी में निभाए गए अपने सहायक अभिनेता के किरदार के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद