उत्तराखंड: आईपीएस तृप्ति भट्ट को मिली बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून: उत्तराखंड गृह विभाग ने शुक्रवार को 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सचिव गृह शैलेश बगौली द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं:
- आईपीएस तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह एवं कारागार के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई।
- पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विम्मी सचदेवा से मुख्यालय का प्रभार हटाया गया, लेकिन प्रोविजनिंग एवं मॉडर्नाइजेशन का दायित्व बरकरार रहेगा।
- आईजी नीरू गर्ग को पीएसी से हटाकर पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस बनाया गया।
- आईजी कृष्ण कुमार वीके से सीआईडी का प्रभार हटाकर आईजी अरुण मोहन जोशी को सौंपा गया। अब कृष्ण कुमार वीके के पास केवल पुलिस दूरसंचार रहेगा।
- आईजी मुख्तार मोहसिन से फायर सर्विस का प्रभार हटाकर उन्हें आईजी जीएपी (GARHwal Range) की जिम्मेदारी दी गई।
- आईजी करन सिंह नगन्याल को आईजी कारागार नियुक्त किया गया।
- आईपीएस नीलेश आनंद भरणे से पीएसी का प्रभार हटाया गया, शेष दायित्व यथावत।
- आईपीएस सुनील कुमार मीणा से जीआरपी (GRP) का प्रभार हटाया गया, बाकी जिम्मेदारियां यथावत।
- आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत को आईजी कार्मिक के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
- डीआईजी निवेदिता कुकरेती से फायर सर्विस हटाकर उन्हें कमांडेंट एसडीआरएफ बनाया गया।
- आईपीएस यशवंत सिंह चौहान को सेनानायक, आईआरबी-प्रथम रामनगर,
- आईपीएस रामचंद्र राजगुरु को एसपी पुलिस मुख्यालय,
- आईपीएस सरिता डोभाल को एसपी एटीएस,
- आईपीएस हरीश चंद्र वर्मा को सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद

