उत्तराखंड: यहां युवतियों का पाक से ब्रेन वॉश, ये है पूरा मामला

देहरादून। छांगुर बाबा के धर्मांतरण गैंग का पाकिस्तान और दुबई कनेक्शन का खुलासा हुआ है। देहरादून में धर्मांतरण के लिए दो युवतियों का ब्रेन वॉश पाकिस्तान से ऑनलाइन किया गया। मामले में एक पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमनगर थाने में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को रानीपोखरी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 21 वर्षीय बेटी के जबरन धर्मांतरण के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कुछ लोगों ने उसका जबरन धर्म बदलने का प्रयास किया। पुलिस को पीड़िता की काउंसलिग में गिरोह के अंतरराष्ट्रीय होने के साक्ष्य मिले। आगरा में गिरफ्तार हुए आरोपियों के तार भी देहरादून से जुड़े। आरोपियों से पूछताछ में देहरादून में एक और युवती के धर्मांतरण की जानकारी मिली। बरेली निवासी युवती वर्ष 2022 में देहरादून में स्नातक की पढ़ाई करने के लिए आई थी। पुलिस ने युवती से मिलकर उसकी काउंसलिंग की और उसके परिजनों को सूचना दी। युवती ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में वह सोशल मीडिया के जरिये आयशा उर्फ कृष्णा के संपर्क में आई थी। आयशा ने उसे धार्मिक साहित्य उपलब्ध कराए। युवती की पहचान कश्मीर की एक दूसरी युवती से भी कराई गई। युवती ने उसे एक एप के जरिये धार्मिक ज्ञान दिया। पीड़िता रमजान के दौरान कश्मीर गई थी, जहां उसका संपर्क कश्मीरी युवकों से हुआ। इसके बाद युवती को इंस्टाग्राम पर एक धार्मिक ग्रुप में जोड़ा गया। यहां से उसका संपर्क गिरोह से जुड़े पाकिस्तान, यूके, दुबई आदि देशों के लोगों से हुआ ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद