उत्तराखंड: कोरोना की युवाओं पर नजर, पढ़े पूरी खबर
10 से 19 साल वाले भी कोरोना की चपेट में
अबकी बार संक्रमितों में युवाओं की संख्या अधिक
देहरादून। राज्य में रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस बार चिंता की बात यह है कि 10 से 19 साल के युवा भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। बीते 10 दिनों में चार हजार से अधिक युवाओं के संक्रमण में आने की बात सामने आई है। स्वास्थ्य की रिपोर्ट के मुताबिक 14 मई तक 0 से 9 वर्ष की उम्र के 5069 बच्चे कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जबकि, इस साल एक अप्रैल तक 2134 बच्चे कोरोना संक्रमित थे। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक 10 से 19 आयु वर्ग के चार हजार से अधिक, बच्चे-किशोर भी पिछले दस दिन में संक्रमण की चपेट में आए हैं। देहरादून गांधी अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. प्रताप रावत कहते हैं कि बच्चों को लेकर समय रहते कदम उठाने जरूरी हैं, नहीं तो स्थिति बिगड़ने में देर नहीं लगेगी। डॉ. रावत का कहना है कि अब घरों में एक साथ कई सदस्य संक्रमित हो जा रहे हैं, इसलिए बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद