उत्तराखंड: बीजेपी में शामिल हुए, अब ये विधायक………

खबर शेयर करें

दिल्ली: आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। अब भीमताल विधानसभा से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी , उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष मदन कौशिक ने विधायक राम सिंह कैड़ा को भाजपा की सदस्यता दिलाई। उनके बीजेपी में शामिल होने से जहां बीजेपी को मजबूती मिली है। वहीं बीजेपी के कुछ नेताओं की नींद उड़ गई है। जो नेता 2022 में भीमताल सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि छात्र राजनीति से निकले राम सिंह कैड़ा पहले कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रहते।2017 में भीमताल क्षेत्र से टिकट ना मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। यहां से वह चुनाव जीत गए। इसके बाद उनकी सक्रियता बीजेपी में बढ़ गई। उनके पहले भी कई बार बीजेपी में शामिल होने की बात सामने आई। लेकिन कुछ नेताओं के विरोध के बाद उनकी वापसी तब नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां नाइट हाउस पार्टी, 40 लड़के और 17 लड़कियां हिरासत में
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद