ब्रेकिंग….उत्तराखंड: अब स्कूल खोलने की तैयारी, ये कहा शिक्षा मंत्री ने….देश की राजधानी दिल्ली में भी स्कूल खोले जाने की मांग,पढ़े पूरी खबर
देहरादून: करीब बीते डेढ़ साल से बंद उत्तराखंड के सरकारी स्कूल अब खोले जाने की तैयारी है। राज्य के शिक्षा मंत्री ने ऐसे संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री से बात कर जल्द फैसला लिया जाएगा। दरअसल राज्य में कोरोना संक्रमण की कम हो रही रफ्तार को देखते हुए सरकार लगातार ढील दे रही है। सरकार ने सिनेमा हॉल, स्विमिंग पुल,मनोरंजन पार्क तय शर्त के आधार पर खोलने की इजाजत दे दी है। इसके बाद अब सरकार स्कूल खोलने की तैयारी में है। बताया जाता है लंबे समय से बंद स्कूलों की वजह से बच्चो की पढ़ाई पर बेहद असर पड़ा है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि सरकार के लिए शिक्षक और छात्रों की सुरक्षा भी अहमियत रखती है। सभी पहलुओं का अध्ययन कर इस पर फैसला लिया जाएगा। वहीं अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ दिग्विजय सिंह चौहान ने भी छात्र हिट में स्कूल खोले जाने की मांग की है।
दिल्ली में भी स्कूल खोले जाने की मांग
दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने राजाधानी में स्कूल खोलने की मांग की है। एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली में सक्रमण दर एक फीसदी से नीचे चल रही है। ऐसे में कुछ पाबंदियों के साथ स्कूल खोले जाने चाहिए। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी जैन ने कहा कि बीते दिनों एम्स निदेशक ने पांच फीसदी से कम संक्रमण दर होने पर स्कूलों को खोले जाने की बात कही थी। इसके बाद से अभिभावक स्कूल प्रबंधकों से स्कूल खोले जाने को लेकर संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में स्कूल खुलने लगे हैं। दिल्ली में तीसरी लहर के संभावना के मद्देनजर स्कूल बंद करना सही नहीं है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद