उत्तराखंड: जल्द होगी नर्सिंग भर्ती परीक्षा, ऐसे होगा चयन

खबर शेयर करें

 

देहरादून: सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि नर्सेज के खाली चल रहे पदों को लिखित परीक्षा के आधार पर भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह जिम्मेदारी प्राविधिक शिक्षा परिषद को दी गई है। कहा कि परीक्षा को लेकर किसी भी तरह का भ्रम नहीं है। नर्सेज के पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं की कुछ वास्तविक दिक्कतें थीं।जिसे देखते हुए परीक्षा को स्थगित किया गया। उन्होंने कहा कि प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से जल्द परीक्षा की तिथि जारी की जाएगी। विदित है कि स्टाफ नर्सों के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पहले एजेंसी बदली गई। बाद में परीक्षा को स्थगित किया गया। अब बीते दिनों इससे जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हुआ। इसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे थे। ऐसे में अब सरकार ने साफ किया है कि स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा के आधार पर ही होगी।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल की साक्षी और 15 साल वैश्वी ने नदी में बह रहे भाई को बचाया, खुद बह गईं, यहां का है मामला
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद