काम की खबर…..उत्तराखंड: स्कूलों में कोविड एसओपी के उल्लंघन पर, इस नंबर में दर्ज करें शिकायत…….
देहरादून:कोरोना संक्रमण के बीच राज्य में खोले गए स्कूलों में यदि कोविड 19 की एसओपी का पालन नहीं किया जा रहा है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायत और सुझावों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर:1800 180 4132 पर लोग शिकायत कर सकते हैं। साथ ही जिलों में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी शिकायत-सुझाव दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में 2 अगस्त से नवीं से 12 वीं की कक्षाएं खुल चुकी हैं। अब 16 अगस्त से छठी से आठवीं के स्कूल भी खुलने जा रहे हैं। लिहाजा सरकार ने अभिभावकों और आम लोगों के लिए राज्य स्तरीय हेल्प लाइन नंबर जारी किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद