उत्तराखंड:महंगी पड़ी जंगल में पार्टी, 3550 का चालान

खबर शेयर करें

 

13 लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

चम्पावत: उत्तराखंड में अब जंगलों और पर्यटन स्थलों में मौज मस्ती करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। चंपावत में पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत बड़ी संख्या में लोगों के चालान किये। बताया जाता है ये सभी लोग जंगलों व पर्यटक स्थलों पर पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने अमरू बैंड, टिपनटॉप, आठवां मील आदि स्थानों पर अमर्यादित आचरण कर शांति भंग कर पार्टी कर रहे 13 लोगों का पकड़ा। लिया। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने धारा 81 में चालान कर 3550 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला। उल्लेखनीय है कि डीजीपी अशोक कुमार ने तीर्थ स्थलों की मर्यादा व पर्यटन स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए ऑपरेशन मर्यादा लांच किया है। जिसके बाद एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने ये कार्रवाई की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद