उत्तराखंड: पवनदीप राजन ने छू लिया दिल, सब कर रहे तारीफ

हल्द्वानी। लोकप्रिय गायक पवनदीप राजन ने बुधवार को ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसने हर किसी का दिल छू लिया। हल्द्वानी में होने वाले कुमाऊं द्वार महोत्सव से कुछ घंटे पहले ही उनकी मां सड़क हादसे में घायल हो गईं, लेकिन पवनदीप ने एक बेटे और एक कलाकार दोनों भूमिकाओं को बखूबी निभाया।
जानकारी के मुताबिक, पवनदीप का परिवार बुधवार को दो कारों में सवार होकर चम्पावत से हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ था। बनबसा में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कुमाउनी कलाकार नवीन कापड़ी ने कहा कि हादसा बनबसा में महाराणा प्रताप गेट के पास हुआ। एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उनकी कार पेड़ से टकरा गई। इसमें पवनदीप की मां बैठी हुईं थीं। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें खटीमा के स्वस्तिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासक अंजनी विक्रम सिंह ने बताया, पवनदीप की मां के पैर और हाथ में फैक्चर है। गुरुवार सुबह ऑपरेशन किया जाएगा। इधर, हल्द्वानी में कुमाऊं द्वार महोत्सव के आयोजक गोविंद दिगारी ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही सभी लोग चिंतित हो गए थे। पवनदीप ने पहले मां को अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज कराया और फिर जनता एवं कला का सम्मान करते हुए मंच पर पहुंचे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद