उत्तराखंड: मास्क नहीं पहने पर पुलिस ने कर दी युवक की पिटाई, फिर एसपी ने लिया एक्शन, पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, ये पूरा मामला, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

 

 

उत्तराखंड पुलिस से जुड़ी ये खबर पिथौरागढ़ जिले से जुड़ी है। यहां पर एक युवक के मास्क नहीं पहने के बाद उपजे विवाद में पुलिसकर्मियों ने युवक की पिटाई कर दी। लापरवाही सामने आने पर एसपी ने ड्यूटी के दौरान मारपीट व अनुशासनहीनता करने पर पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित कर दिया। एक आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया।

कोतवाली धारचूला से आरक्षी ललित सिंह पांगती, आरक्षी पीएसी प्रीतम सिंह को कोविड कर्फ्यू शांति व्यवस्था ड्यूटी के लिए आरक्षी पूरन सिंह को रात्रि गश्त ड्यूटी के लिए धारचूला के लिए भेजा गया। इस दौरान उन्हें राहुल सिंह (25)पुत्र मान सिंह निवासी धारचूला मिला। जो बिना मास्क पहने हुए था। पुलिस कर्मियों एवं राहुल सिंह के बीच मास्क न पहनने को लेकर आपसी कहासुनी हो गई। बताया जाता है आरक्षी पूरन सिंह, आरक्षी पीएसी प्रीतम सिंह ने राहुल सिंह की डंडे से पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  छात्राओं के टीका-कलावा हटाने पर भड़के लोग, स्कूल में हंगामा"

बाद में यह मामला पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के सामने आया। इस पर एसपी ने आरक्षी पूरन सिंह को ड्यूटी के दौरान मारपीट व अनुशासनहीनता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जबकि आरक्षी ललित पांगती को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा आरक्षी 246 पीएसी प्रीतम सिंह द्वारा की गयी मारपीट व अनुशासनहीनता के बारे में सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी को कार्रवाई के लिए लिखा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद