बड़ी खबर….उत्तराखंड: जुलाई में इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी, होगी परीक्षा

खबर शेयर करें

 

सजग पहाड़ डेस्क

देहरादून: राज्य के बेरोजगार युवकों के लिए बेहद राहत की खबर है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से बंद भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की तैयारी है।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की लंबित परीक्षाएं जुलाई से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। कोविड
कर्फ्यू की वजह से अप्रैल तीसरे सप्ताह से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का दफ्तर बंद कर दिया था। अब मंगलवार से दफ्तर खुल गया है।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक आयोग आने वाले दिनों में जेई सिविल, पशुधन प्रसाद अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के लिए प्रमाणपत्र सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करेगा। जुलाई माह तक लंबित परीक्षाएं शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।

 

बताया कि राज्य में यातायात शुरू होने के बाद परीक्षा कराई जाएगी। आयोग लिखित परीक्षा का समय कम करने पर भी विचार कर रहा है। आयोग ने एलटी, वन दरोगा, स्नातक, इंटरमीडिएट स्तर और सचिवालय सुरक्षा कर्मी की परीक्षा भी करवानी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद