उत्तराखंड: जिला सहकारी बैंक में घोटाला, दो क्लर्क सस्पेंड, ये है पूरा मामला, पढ़े पूरी खबर……..

खबर शेयर करें

रुद्रपुर: यहां जिला सहकारी बैंक की मझोला शाखा में एफडी व आरडी घोटाला सामने आया है। इस मामले में
बैंक प्रबंधन ने सोमवार को क्लर्क पंकज पांडे व रणधीर स‍िंह को सस्पेंड कर दिया। हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी तत्कालीन शाखा प्रबंधक मोहम्मद शकील की पहले ही मौत हो चुकी है। उनके पीएफ से धन निकासी व पेंशन पर रोक लगा दी है। वहीं डीसीबी के उप महाप्रबंधक राम यज्ञ तिवारी की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच कमेटी भी गठित की गई है।बैंक के कार्यवाहक अध्यक्ष योगेंद्र रावत ने बताया कि करीब डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी हुई है। यह गड़बड़ी बैंक में नहीं हुई है। इस मामले में शकील के समय बैंक शाखा में तैनात क्लर्क पंकज पांडे व रणधीर स‍िंह को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रबंधक का पीएफ, फंड पर रोक लगा दी हैै। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये है मामला
लोगों ने शकील से बैंक में खाते खुलवाकर एफडी और आरडी करा ली। प्रबंधक ने इन लोगों से न तो फार्म भरवाया और न ही खाते बैंक में ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज किए। घर से ही एफडी कर सर्टिफिकेट व पासबुक जारी कर दीं। कुछ माह पहले शकील का ट्रांसफर चीनी मिल सितारगंज की शाखा में कर दिया गया था। जबकि शकील की मई के तीसरे सप्ताह में मौत हो गई। ऐसे में कुछ लोग एफडी तुड़वाने व आरडी जमा बैंक पहुंचे तो पता चला कि होश उड़ गए। उनके बैंक में खाते ही नहीं थे।

यह भी पढ़ें 👉  ईडी का छापा- मंत्री के निजी सचिव के घर से मिली करोड़ों की नगदी       
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद