उत्तराखंड:एक सितंबर से नहीं खुलेंगे पांचवी तक के स्कूल, शिक्षा मंत्री ने ये कही बात…..
देहरादून: राज्य में कक्षा एक से पांचवी तक के स्कूलों को एक सितंबर से नहीं खोला जायेगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अभी स्कूल नहीं खोलने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा की बाद में केंद्र सरकार की ओर से स्पष्ट गाइडलाइन जारी होने के बाद ही राज्य स्कूल खोलने पर फैसला लिया जाएगा। पहले राज्य में एक से पांचवीं तक के स्कूल भी एक सितंबर से खुलने की बात सामने आ रही थी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रोग्रेसिव प्रिंसिपल स्कूल्स एसोसिएशन(पीपीएसए) की बैठक में इस बात के संकेत दिए थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद