उत्तराखंड: नेताओं के साथ फोटो दिखाई और नौकरी के नाम पर ठग लिए तीन लाख

खबर शेयर करें

 

हल्द्वानी में पीड़ित ने पुलिस को बताई आपबीती

 

हल्द्वानी। आजकल रोज ठगी के नए मामले सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया में ठगी करने के साथ ही कुछ लोग अपने को नेताओं का करीबी होने का दावा कर भी ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में आया। यहां पर एक ठग ने नेता, मंत्रियों के साथ फोटो दिखाकर महिला से 3 लाख ठग लिए। नौकरी दिलाने के नाम पर यह रकम ली गई। जब लंबे समय तक नौकरी नही लगी। ठग ने भी फ़ोन उठाना बंद कर दिया। तब पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के तुलसी नगर निवासी मैंसी देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति का एक जानने वाला व्यक्ति देहरादून में रहता है। इसके बाद उसकी पहचान ठग से हुई। बताया ठग ने उसको केन्द्र और राज्य स्तर के नेता और मंत्रियों के साथ फोटो भेजी। इससे उसको यकीन हुआ कि ठग उसकी नौकरी लगा देगा। उसने उसके खाते में तीन लाख की रकम डाल दी। इसके बाद ठग उसका फोन नही उठा रहा है। एसएसआई कैलाश नेगी ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दो वाहनों में जबर्दस्त टक्कर, आठ लोगों की दर्दनाक मौत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद