उत्तराखंड: शिक्षकों के वेतन को 300 करोड़ की मंजूरी

खबर शेयर करें

देहरादून। अशासकीय स्कूलों के वेतन-भत्तों के लिए 300 करोड़ रुपये मंजूर हो गए हैं। अशासकीय स्कूलों में तैनात आठ हजार से ज्यादा शिक्षक कर्मचारियों को दो दिन में वेतन जारी होने की उम्मीद है। बजट नहीं होने की वजह से अक्तूबर महीने का वेतन अभी तक नहीं मिल पाया था। ‘

त्योहारी सीजन में वेतन में देरी से अशासकीय स्कूलों के शिक्षक कर्मचारी मायूस थे। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को तीन सौ करोड़ की वित्तीय मंजूरी का पत्र जारी कर दिया है। शिक्षा निदेशक डॉ.मुकुल कुमार सती ने बताया कि अशासकीय स्कूलों के लिए बजट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले दो दिन में शिक्षक-कर्मचारियों को वेतन मिल जाएगा। इधर, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, महामंत्री डॉ.महावीर बिष्ट और प्रदेश प्रवक्ता कैलाश थपलियाल ने अनुदान स्वीकृत होने पर सरकार के साथ ही शिक्षा सचिव का आभार व्यक्त किया है। 300 करोड़ की मंजूरी से अशासकीय माध्यमिक स्कूलों में अब आगे भी समय पर वेतन जारी हो पाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बताशे, खिलौने बनाने में खड़िया पावडर का प्रयोग, तीन फैक्ट्री सील, वनभूलपुरा क्षेत्र का मामला
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद