उत्तराखंड: यहां जिला बनाने की फिर उठी मांग, लोगों ने निकाला जुलूस

खबर शेयर करें

लंबे समय से की है रही है राज्य में जिले बनाने की मांग

रानीखेत : रानीखेत को नया जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। लोगों ने यहां मशाल जुलूस निकाला। सरकार से जल्द रानीखेत को जिला बनाने की मांग की।
रानीखेत जिला व संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक डीएन बड़ोला के नेतृत्व में मंगलवार शाम विभिन्न संगठनों के लोग सड़क पर उतर आए। सभी ने रानीखेत को जिला बनाने की मांग को लेकर जुलूस निकाला। गांधी चौक पर सभा भी आयोजित की गई। इस मौके पर लोगों ने कहा की भाजपा सरकार ने साल 2011 में रानीखेत, डीडीहाट, यमुनोत्री व कोटद्वार को नया जिला घोषित किया गया था। शासनादेश भी जारी किया। आज तक जिलों का गठन नहीं किया गया। लोगों ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जिलों का गठन आवश्यक है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, नगर अध्यक्ष भगवंत सिंह नेगी व कमलेश बोरा, चिलियानौला, सभासद मदन कुवार्बी व नवल पांडे, उमेश भट्ट, दीप भगत, नरेंद्र रौतेला, पंकज जोशी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  किसान आंदोलन का ट्रेनों पर प्रभाव, कईयों के बदले रूट
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद