उत्तराखंड: जिसकी पुलिस कर रही थी तलाश, उसने की आत्महत्या

खबर शेयर करें

 

सूरज हत्याकांड का मुख्य आरोपी था मृतक

खटीमा: साल 2016 में खटीमा क्षेत्र में हुए चर्चित सूरज हत्याकांड के मुख्य आरोपी ललिता ज्याला ने आत्महत्या कर ली। उसने गुजरात फांसी लगाकर जान दे दी। उसके पास मिली आईडी से पुलिस ने उसकी पहचान की है। बताया जा रहा है करीब 4 माह से वह पहचान छिपाकर रह रहा था।
तीन जुलाई 2016 को खटीमा में चंपावत जिले के बनबसा के प्रॉपर्टी डीलर सूरज की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। इस मामले में नौगवांनाथ खटीमा निवासी मुख्य सूत्रधार प्रॉपर्टी डीलर ललित ज्याला व उसके साथी ईश्वरी, पप्पू राणा व सुरेश राणा का नाम आया। इसके अलावा ज्याला की बहन, भांजे व एक अन्य आरोपित को पुलिस ने षडयंत्र में शामिल होने पर जेल भेजा था। जबकि हत्याकांड के मामले में एक साल बाद जमानत पर छूटने के बाद एक जमीन को दो-दो लोगों को बेचने के धोखाधड़ी के आरोप में भी वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। इस मामले में कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया था, लिहाजा वह पिछले चार माह से फरार चल रहा था। खटीमा पुलिस के मुताबिक थाना सीटीसी जिला जामनगर गुजरात से खटीमा कोतवाली को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। उससे पास से राजीव सिंह पुत्र जमन सिंह की फोटो आइडी और ललित ज्याला के पासपोर्ट आइडी की कॉपी मिली है। दोनों आइडी पर एक ही व्यक्ति की फोटो है। गुजरात से भेजी गई फोटो व आइडी से ललित ज्याला के घर तस्दीक के लिए चौकी प्रभारी धीरज वर्मा पहुंचे। इसके साथ ही उसकी तलाकशुदा पत्नी मुन्नी देवी से भी पूछताछ की। उसने पेट में अपेंडिक्स के ऑपरेशन के निशान और फोटो के आधार पर पुष्टि की। कोतवाल खटीमा नरेश चौहान ने मामले की पूरी जानकारी के लिए पुलिस टीम भेजी रहा ही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद