उत्तराखंड: उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री का ये बड़ा ऐलान, उत्तराखंड के 1 लाख 63 हजार लोगों को मिलेगा फायदा…… पढ़े खबर

खबर शेयर करें

 

देहरादून: उत्तरकाशी दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा और पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह ठप हो गया। लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में सरकार लोगों की आर्थिक मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 लाख 63 हजार लोगों को करीब 200 करोड़ का पैकेज दिया जाएगा। कहा कि पर्यटन व्यवसाय में 2000 प्रतिमाह, टूर ऑपरेटर, एडवेंचर टूर ऑपरेटर 10 हजार आर्थिक सहायता का लाभ 655 लोगों को दिया जाएगा। पर्यटन में विभाग में 600 रिवर गाइड को सहायता दी जाएगी। टिहरी झील बोट ऑपरेटर को 10 हजार आर्थिक सहायता के साथ ही लाइसेंस शुल्क में भी छूट दी जाएगी। परिवहन विभाग के सार्वजनिक वाहन 1 लाख 32 हजार चालको और परिचालको को 2000 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ नैनीताल और भीमताल के बोट संचालकों को 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान दी जाएगी। सांस्कृतिक दलों 2000 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से दिए जाएंगे। वन विभाग में ट्रेकिंग व्यवसाइयों को छूट प्रदान की जाएगी। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली होम स्टे योजना में भी छह माह के लिए ऋण प्रतिपूर्ति सहयाता दी जाएगी। राफ्टिंग और ग्लाइडर ऑपरेटर को भी छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुरादाबाद में आईएसआई एजेंट शहजाद गिरफ्तार, रामपुर का रहने वाला है आरोपी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद