उत्तराखंड: उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद तबाही, तीन लोगों की मौत, बागेश्वर में नदी में छलांग लगाई महिला ने… पढ़े पूरी खबर…….
देहरादून: राज्य में तेज बारिश के बाद नुकसान की खबर सामने आ रही हैं। उत्तरकाशी के गांवों मांडो, निराकोट, पनवाड़ी और कंकराड़ी में देर रविवार देर बादल फटने के बाद काफी नुकसान हुआ है। मांडो गांव में दो महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद किया गया है।भटवाड़ी के एसडीएम देवेंद्र नेगी ने बताया कि भारी बारिश से गदेरे में पानी आने के कारण गांवों में मलबा आया है।पनवाड़ी गांव में एनडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गई है। टीम ने गणेश बहादुर, रवींद्र और रामबालक को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। कंकराड़ी में भी एक शख्स के लापता होने की सूचना है। इधर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देर रात ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। जबकि दूसरी घटना *पिथौरागढ़* जिले की है। यहां पर सुवालिक क्षेत्र में एक वाहन देर रात खाई में गिर गया। इसमें एक व्यक्ति को एसडीआरएफ की टीम ने खाई से बाहर निकाला। जबकि *बागेश्वर* जिले में आज सुबह एक महिला की नदी में बहने की सूचना मिली। बाद में पता चला कि महिला ने नदी में छलांग लगा दी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सिखा सुयाल ने बताया कि ग्राम आरे से एक महिला के नदी में बहने की सूचना मिली थी। बाद में तहसीलदार ने बताया कि महिला का नाम गोपुली देवी (78)पत्नी त्रिलोक सिंह है। उसने स्वयं नदी में छलांग लगाई। उसको खोजा जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद