उत्तराखंड: पिता की गंदी हरकतों से परेशान बेटी घर से भागी, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा….. ये है पूरा मामला
चम्पावत: यहां एक पिता पर बेटी ने गलत हरकत करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि पिता की हरकतों से परेशान नाबालिग घर से भाग आई। शक होने पर पुलिस उसे अपने साथ लाई। पुलिस को नाबालिग ने अपनी पीड़ा बताई। इसके बाद पुलिस ने मामले में रीड्स संस्था की शिकायत पर पुलिस ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बताया जाता है कि 28 सितंबर की शाम 15 साल की नाबालिग बाजार में घूम रही थी। पुलिस ने रीड्स संस्था और एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग सेल को इसकी जानकरी दी। नाबालिग को अपने कार्यालय ले जाकर उससे पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने पिता की गंदी हरकतों से परेशान है। उसके भाई और बहन के साथ भी गंदी हरकते होती है। इस पर रीड्स संस्था के कोषाध्यक्ष जनक चंद ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बालिका के पिता के खिलाफ कार्रवाई की। जिस पर पुलिस ने पिता राम सिंह के खिलाफ धारा 376/323/504/506 व पास्को अधिनियम 3/4/5/6 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जसवाण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद