बड़ी खबर…..उत्तराखंड: यहां दो शिक्षक निलंबित, ये दस्तावेज निकले फर्जी……..

खबर शेयर करें

रुद्रपुर: फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से नौकरी करने वाले दो शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। दोनों को निलंबित कर दिया है। एक सहायक अध्यापक पर फर्जी बीएससी की मार्कशीट, दूसरे पर फर्जी स्थायी निवास प्रमाणपत्र लगाने का आरोप है।

जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने दोनों को निलंबित कर दिया है। पहला मामला सितारगंज ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोठा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात नत्थू लाल का है। उनके शैक्षिक प्रमाणपत्रों सहित निवास प्रमाणपत्र की जांच की गई। इसमें नत्थू लाल की तरफ से नौकरी ज्वाइन करते समय जो स्थायी निवास प्रमाणपत्र लगाया गया है, वह पूर्व में एसडीएम निरस्त कर चुके थे। अब जांच में फर्जी स्थायी प्रमाण पत्र पाए जाने पर नत्थू लाल को निलंबित कर बीईओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: डीएम ने शराब की दुकान से मैकडॉवेल की बोतल खरीदी, उसमें भी ओवर रेटिंग, चर्चा में मामला, पढ़े पूरी खबर

जबकि दूसरा मामला बाजपुर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोगीपुरा का है। यहां पर तैनात सहायक अध्यापक मनोज कुमार की शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच की गई तो बीएससी के प्रमाण पत्र व मार्कशीट फर्जी पाई गई। इस आधार पर शिक्षक को निलंबित कर बीईओ कार्यालय से अटैक किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद