उत्तराखंड: बचपन की गोली (कंचा) अब बनेगी चैंपियन बनाने वाला खेल, पढ़े खबर

हल्द्वानी। गली-मोहल्लों में खेला जाने वाला पारंपरिक खेल गोली (कंचा/अंटी) अब बच्चों के लिए डांट-पिटाई से सम्मान की ओर बढ़ता कदम साबित होने जा रहा है। खेल महाकुंभ-2025 में पहली बार कंचा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के रूप में शामिल कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी के तहत होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोक खेलों को पुनर्जीवित करना और ग्रामीण प्रतिभाओं को बड़े मंच से जोड़ना है। खेल विभाग ने कंचा प्रतियोगिता कराने को खरीद के ऑर्डर देने शुरू कर दिए हैं, वहीं खेल प्रशिक्षकों ने ऑनलाइन नियमों का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है।
प्रतियोगिता में खिलाड़ी ‘टीपा’, ‘लाइन हिट’, ‘डायरेक्ट शॉट’ व ‘मार्बल कंट्रोल’ जैसे कौशलों के आधार पर अंकों के लिए मुकाबला होगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि बुधवार को जारी गाइडलाइन में पहली दफा कंचा खेल को शामिल किया गया है। बताया कि लोक खेलों की पुनर्बहाली से बच्चों में एकाग्रता, हाथों का समन्वय और रणनीतिक सोच को बढ़ावा मिलेगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि प्रतियोगिता कराने के लिए कंचे खरीदने के ऑर्डर दिए गए हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद


